लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- खमरिया, संवाददाता। खमरिया थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव में दहेज लोभियों ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति समेत 4 लोगों पर खमरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। खमरिया थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव की सावित्री पत्नी उत्तम ने खमरिया थाना पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी करीब 6 साल पहले हुई थी। आरोप गया कि ससुराल वाले पिछले 6 वर्षों से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए लगातार उसका शोषण और उत्पीड़न करते रहे। आरोप है कि पिछले दिनों कम दहेज लाने की तोहमत लगाकर पति उत्तम, सास विनीता चचिया ससुर चंद्रिका प्रसाद और फुफिया ससुर मौजीलाल निवासी नौव्वापुर थाना खीरी ने उसे बुरी तरह मारा पीटा और जेवर कपड़े आदि छीनकर सावित्री को घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद सावित्री अपने ...