अमरोहा, दिसम्बर 11 -- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में विवाहिता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कुमराला निवासी मोनिका सिंह की शादी 18 अप्रैल 2024 को बछरायूं थाना क्षेत्र के हफीजपुर मजरा के गांव जमानाबाद निवासी गुरदीप सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के चार माह बाद ही ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दहेज में 25 लाख रुपये की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि बीती सात जुलाई को ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद जुटी पंचायत में काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन ससुराल वालों ने दहेज की मांग...