औरैया, नवम्बर 12 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। छीतापुर गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, छीतापुर गांव निवासी अरुणा सेंगर का विवाह 18 अप्रैल 2018 को फफूंद थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर डांडा निवासी धीरेंद्र सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद उनके दो बच्चे श्रेयस और आरवी हुए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही उसका पति धीरेंद्र सिंह, ससुर बलराम सिंह, देवर राजीव सिंह और चंद्रशेखर दहेज में एक लाख रुपये नकद और सोने की चेन की मांग करने लगे। अरुणा सेंगर के मुताबिक, जब उसने और उसके मायकेवालों ने यह मांग पूरी करन...