जौनपुर, दिसम्बर 22 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर कस्बा निवासी सुनीता जायसवाल की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई। पीड़िता ने बताया कि 29 मई 2023 को उसका विवाह आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज निवासी महेंद्र प्रसाद जायसवाल के पुत्र संदीप कुमार जायसवाल के साथ एक मैरिज हॉल में हुआ था। विवाह के समय पिता ने दहेज स्वरूप संदीप के खाते में ढाई लाख रुपये जमा किए थे। इसके अलावा विदाई के दौरान पति को सोने की चेन, अंगूठी, टीवी सहित अन्य गृहस्थी का सामान लगभग चार लाख रुपये मूल्य का दिया गया था, जबकि पीड़िता को भी जेवरा...