हापुड़, दिसम्बर 28 -- गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को लाठी डंडों से पीटा और रॉड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता को गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिंभावली के गांव बक्सर निवासी धर्म प्रकाश कर्दम ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उसने बहन गुड़िया की शादी 22 जून 2019 को ग्राम लुहारी निवासी संजीव कुमार के साथ की थी। शादी ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही दहेज में प्लॉट व 15 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। 23 दिसंबर की शाम करीब सात बजे पति संजीव कुमार, ससुर धर्मवीर, सास मैना व देवर अरुण व अनुज उर्फ धर्मेन्द्र ने गुड़िया को लाठी-डंडों व रॉड से हमला कर जान से म...