मेरठ, दिसम्बर 13 -- खरखौदा। दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर पति द्वारा मारपीट और कमरे में बंद रखने का आरोप लगाते हुए महिला की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रीति पत्नी हरबीर निवासी पांचली खुर्द थाना जानी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी तेरह साल पूर्व 24 अक्तूबर 2012‌ को गांव पांचली खुर्द निवासी हरबीर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से पति कम दहेज लाने तथा दो लाख रुपये लाने की मांग कर उसके साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि छह माह पूर्व सेफ का ताला तोड़कर उसमें रखी सोने की अगूंठी, कुंडल व पाजेब आदि सहित पांच हजार रुपये की नकदी निकाल ली। उसे एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि तहरीर देने पर भी जानी पुलिस ने मदद नहीं की। पति पर यह भी आरोप है कि पति प...