लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- खमरिया। थाना क्षेत्र में तयशुदा शादी से इंकार करने पर लड़की के पिता ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि लड़के वालों ने शादी से पहले की रस्में हो जाने के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए रिश्ता करने से इंकार कर दिया। ईसानगर थाना क्षेत्र के त्रिकोलिया गांव में रहने वाले नसीर अहमद ने अपनी बेटी की शादी खमरिया थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी मुस्तकीम पुत्र फारुख के साथ तय की थी। जिसकी गोद भराई की रस्म भी हो चुकी थी। नसीर का आरोप है कि मुस्तकीम और उसके पिता फारुख, मां और बहन ने एक राय होकर तयशुदा दहेज से अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी। फारुख ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी कर पाने में असमर्थतास जताई तो चारों ने रिश्ता करने से इंकार कर दिया। नसीर ने खमरिया थाने में मुस्तकीम और उसके पिता फारुख,मां व बहन के विर...