अमरोहा, जनवरी 22 -- अमरोहा। दहेज के लिए प्रताड़ित कर विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति व ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुष्कर नगर निवासी रामचंद्र ने अपनी बेटी प्राची की शादी 18 अप्रैल 2024 को बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला काती सराय निवासी सचिन के साथ की थी। प्राची का आरोप है कि शादी के बाद से ही कम दहेज लाने के ताने देते हुए उसे प्रताड़ित किया जाता था। पति के अलावा ससुर हरिराम मायके से मांग पूरी कराने का दबाव बनाते थे, विरोध पर मारपीट की जाती थी। आरोपियों ने बीती दो जनवरी को मारपीट करने के बाद प्राची को घर से निकाल दिया। पीड़िता तभी से मायके में पिता के घर रह रही है। सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर म...