रुद्रपुर, अगस्त 14 -- किच्छा, संवाददाता। दहेज की खातिर विवाहिता को घर से निकालने के आरोप में पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर केस दर्ज किया है। वन्दना भूपेन्द्र यादव पुत्री महेश यादव निवासी राघवनगर पंडरी किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह 12 जून 2019 में भूपेन्द्र यादव पुत्र राम निवास यादव निवासी ग्राम माजराकला महेन्द्रगढ़ हरियाणा के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद से ही उसके पति भूपेन्द्र यादव, देवर नेमचन्द, सास सुनीता देवी, ससुर रामनिवास उससे दहेज में दो लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाते हुए मारपीट करने लगे। उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...