प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा अर्चना पत्नी राम भवन ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि उसकी शादी 30 जून 2006 को राम भवन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। 10 हजार रुपये बाइक की मांग पूरी नहीं कर पाने ससुरालवालों ने उसे 2011 में मारपीट कर घर से भगा दिया। उसने कोर्ट ने वाद दायर किया तो पति समझौता कर उसे घर ले आया। उसके बाद दो बच्चे भी हो गए। ससुरालवाले बाइक और दस हजार रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। 19 सितंबर 2024 को ससुरालवालों ने उसे पीटा और गालियां देते हुए जान से मारने का प्रयास किया। मायकेवालों ने घर ले जाकर इलाज कराया। पीड़िता अर्चना की तहरीर पर पुलिस ने पति राम भवन, ससुर वंशीलाल, सास भुलसहिन, देवर सूरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। ...