सोनभद्र, सितम्बर 14 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने दहेज के लिए महिला को ससुराल से भगाने और मारपीट के मामले में रविवार को पति, सास, ससुर सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सुनीता पत्नी इन्द्रबली बियार की शादी मिर्जापुर जिले के भदावल गांव में वर्ष 2011 में हुई थी। उसने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे आए दिन प्रताड़ित करते हैं। लड़की पैदा होने पर ताना मारते हैं। इस बीच दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर घर से मारकर भगा दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति इन्द्रबली, सास परमिला,चन्द्रबली, बालकिशुन, लड्डू, संपा, सावित्री के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...