आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो में दहेज उत्पीड़न के विवाद को लेकर भाइयों ने पिता के साथ मिलकर मंगलवार की रात युवक की लाठी, राड से हमला कर हत्या कर दी। जबकि हमले में मृत युवक की पत्नी और बेटा घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के शहीद नगर निवासी 32 वर्षीया मो. ताहिर का अमिलो में मकान है, उसी मकान में वह अपने चार भाईयो और माता-पिता के साथ रहता था। मो. ताहिर की पत्नी 28 वर्षीया शबाना को परिवार के लोग प्रताड़ित करते थे। शबाना ने सास-ससुर, जेठ-जेठानी, देवर-देवरानी के विरुद्ध दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकादमा दर्ज करायी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पिता हाफिजुर रहमान ने अपने पुत्र मो. ताहिर...