कानपुर, दिसम्बर 29 -- मंगलपुर। थाना क्षेत्र की एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के खातिर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के साथ ही ससुर और ममेरे देवर पर गलत इरादे से छूने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पति समेत पंाच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग और संतान नहीं होने का ताना देकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते रहे। बाद में जब उसकी एक बेटी पैदा हुई तो ससुराल वालों ने लड़की पैदा होने का ताना मारते हुए उत्पीड़न और बढ़ा दिया। आरोप है कि 21 अक्टूबर को जब पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उल्टा उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी जाती रही। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति रामजी उर्फ सुलभ, सस...