आगरा, जनवरी 14 -- थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति व ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी, देवर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 30 मई 2021 को मथुरा जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और नकदी के लिए उसका उत्पीड़न किया। पति पर उसकी सहमति के बिना अप्राकृतिक यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि 27 दिसंबर को पति ने दोनों बच्चों को छीनकर तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। फिलहाल पीड़िता मायके में रह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...