रुडकी, सितम्बर 21 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा महिला हेल्प लाइन की संस्तुति पर दर्ज किया गया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर गांव निवासी गार्गी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इस साल 16 जनवरी को उसकी शादी आदर्शनगर निवासी अभिषेक के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर खर्च किया। शादी के कुछ दिन बाद ही उसको कम दहेज लाने के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद उसको दहेज नहीं लाने की बात कहकर घर से बाहर निकाल दिया। बाद में 15 मई को रिश्तेदारों के बीच में समझौता करवाने पर वह परिवार के साथ रहने लगी, लेकिन ससुराल वालों ने फिर से उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ऐसे में पीड़िता ने मह...