रामपुर, सितम्बर 8 -- भोट। थाना क्षेत्र के मोतियापुरा गांव निवासी एक महिला कि शादी पांच वर्ष पूर्व स्वार कोतवाली क्षेत्र के बथुआखेड़ा गांव निवासी सर्वेश से हुई थी। शादी के बाद से ही पति ,सास गंगादेई,जेठ रामऔतार व रामसिंह,जेठानी पूजा व शीला,चचिया ससुर विक्रम व सुरेन्द्र और उसके पति के फूफा दहेज में दो लाख रूपये व आल्टो कार की मांग कर उसका उत्पीड़न करते रहते थे। आरोप है कि छह सितंबर की सुबह करीब आठ बजे वह चूल्हे पर खाना बना रही थी। इस दौरान सभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और पति ने उसके ऊपर डीजल डाल कर चूल्हे में धकेलने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पास में रहने वाले लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। दोपहर बाद करीब तीन बजे मायके वालों की मौजूदगी में मनकरा स्थित एक ढाबे पर पंचायत हुई तो आरोपियों ने भरी पंचायत में ही पीड़िता क...