काशीपुर, सितम्बर 15 -- काशीपुर, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने पति समेत नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम बघेलेवाला निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व. दौलत सिंह ने पैगा चौकी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी बेटी खुशबू की शादी 13 मार्च 2023 को ग्राम चाऊपुरा जिला रामपुर निवासी मुकेश पुत्र महेंद्र सिंह से हुई थी। आरोप है कि बीते 15 जून को मुकेश के पिता महेंद्र सिंह, माता सावित्री देवी, बहन अंजु व रिंकी, चाचा बाबूराम, चचेरा भाई विनोद ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि बेटी के सुसराल वाले 10 लाख रुपये दहेज की मांग करते हैं और आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...