फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के मामले में एक महिला ने अपने पति सहित परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी की रहने वाली 28 वर्षीय एक महिला ने बताया कि उसकी शादी जतिन के साथ 2022 में हुई थी। आरोप हैं कि तभी से दहेज के लिए उसे उसका पति जतिन भाई भूपेश ,मां शकुंतला ,अंशु व निशा नंद उसे दहेज के लिए तंग करते थे और उसे मारपीट करते थे। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...