बदायूं, दिसम्बर 18 -- सहसवान। दहेज उत्पीड़न के मामले में सहसवान कोतवाली के भवानीपुर खेरू गांव निवासी अनम पुत्री शाकिर की तहरीर पर पुलिस ने उसके ससुराल पति आकिल, ससुर गुलशन, सास शम्मो, ननद चांदनी, जेठ आकिल, मारूफ और जेठानी जोया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अनम ने बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पहले आकिल के साथ हुई थी। आरोप है कि आरोपियों ने बाइक और दो लाख रुपये नगद की मांग की और पूरा न होने पर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के दो पुत्रियां अनाया तीन वर्ष और निमरा एक वर्ष के जन्म के बाद अत्याचार और बढ़ गया। चार अक्टूबर आरोपी आकिल, गुमशन, शम्मो, चांदनी, आदिल और मारूफ ने महिला और उसकी दोनों बेटियों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। 11 अक्टूबर 2025 को सुबह फिर मारपीट और धमकी दी गई। महिला ने 12 नवंबर 2025 को थाने...