हाथरस, जुलाई 9 -- हाथरस। चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं खाने में जहर दिए जाने का ससुरालीजनों पर आरोप है। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। जनपद मथुरा के थाना बल्देव क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। पिता ने शादी में 14 लाख रुपये खर्च किए थे। विवाहिता पर एक दस महीने का बेटा है। आरोप है कि ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वह अतिरिक्त दहेज में कार मांग रहे हैं। आरोप है कि इसी मांग को लेकर ससुराल के लोग विवाहिता को कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखते और मारपीट करते थे। मंगलवार को गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर विवाहिता के मायके में ...