मुरादाबाद, जनवरी 14 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोपों में कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि करीब छह माह पूर्व तारिक अशरफ पुत्र कामिल हुसैन ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और इसी दौरान उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत करने का प्रयास किया तो बदनामी का हवाला देकर मामला दबा दिया गया। इसके बाद 19 अक्टूबर 2025 को सामाजिक दबाव में पीड़िता का निकाह करा दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद ही पति तारिक अशरफ, उसकी मां शकीना, भाई आकिब जावेद तथा बहन मोहसिना ने दहेज में दो लाख रुपये नकद की मांग करनी शुरू कर दी। पीड़िता के मुताबिक ...