मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- कोतवाली ठाकुरद्वारा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, गर्भवती महिला से मारपीट, जान से मारने की धमकी के मामले में पति समेत 9 ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसके साथ पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत उसने पूर्व में पुलिस से की थी। मुकदमे से बचने के लिए आरोपी पक्ष ने उसका निकाह कराया। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल पक्ष ने दहेज में 10 लाख रुपए की मांग की,जब मांग पूरी न हुई तो उसके साथ गाली-गलौज ल् मारपीट की गई। यह भी आरोप है कि 18 अक्तूबर को गर्भवती होने के बावजूद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई तथा पेट में लात मारकर गर्भ गिराने का प्रयास किया, इसके बाद...