रामपुर, दिसम्बर 29 -- तुरैहा मछुआ समाज की बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के लोगो दहेज, मृत्युभोज और अंधविश्वास जैसी कुरीतियों का त्याग करें। नगर के माठखेड़ा मार्ग पर आयोजित इस बैठक को तुरैहा मछुआ समाज के जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने संबोधित किया। उन्होंने समाज से अपनी ताकत पहचानने और एकजुट होकर खोई हुई शक्ति को पुनः प्राप्त करने का आह्वान किया। कहा कि अधिकार मांगने से नहीं, बल्कि हासिल करने से मिलते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से अंधविश्वास और कुरीतियों को छोड़ने, मृत्युभोज बंद करने और शादियों में दहेज न लेने की अपील की। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बिना शिक्षा के नौकरी या रोजगार मिलना मुश्किल है, इसलिए हर परिवार अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाए। मौके पर रामसिंह तुरैहा, रामकिशोर तुरैहा, गोविंदराम कश्यप, विनोद...