बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए लोग शेखपुरा, निज सम्वाददाता। शहर के महादेवनगर आरघौती पोखर के निकट कुश्ती प्रतियोगिता संघ के चंद्रभान पहलवान द्वारा दही चूड़ा भोज सह पत्रकार सम्मान समरोह किया गया। पत्रकारो को डायरी, कलम एवं तौलिया देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी नेता शंभु यादव, चेवाड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव और राजद नेता प्रेमसागर प्रसाद ने कहा कि दही-चूड़ा भोज से आपसी सद्भाव बढ़ता है। चंद्रभान पहलवान ने लखीसराय एवं शेखपुरा से आए अतिथियों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...