नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Defence Stocks: शेयर बाजार में तीन डिफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में 52 वीक हाई से भारी गिरावट देखने को मिली है। यह तीनों डिफेंस कंपनियां मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचिन शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स हैं। लेकिन आज का दिन इन कंपनियों के लिए शानदार दिखाई दे रहा है। मंझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कोचिन शिपयार्ड और गार्डन रीच के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है।मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का प्रदर्शन यह डिफेंस स्टॉक आज बीएसई में 2532.80 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत की उछाल के साथ 2618.35 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इस कंपनी का 52 वीक हाई 3778 रुपये है। तब से गुरुवार की क्लोजिंग तक यह स्टॉक 35 प्रतिशत ...