नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Why Stock Market Jump Today: शेयर बाजार में आज 26 नवंबर, बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी शानदार बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स आज 860 अंक से अधिक चढ़ गया है। वहीं, एक प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स (12:13 बजे तक) का इंट्रा-डे हाई 85,468.11 अंक रहा है। वहीं, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 26,161.20 अंक रहा है। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में आज 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। आइए जानते हैं कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे की वजह क्या है? यह भी पढ़ें- बोरी भरकर रखिए पैसा तैयार, 2026 में आ रहे हैं JIO, जैसी धाकड़ कंपनियों के IPO1-हालिया गिरावट को कवर करने का प्रयास बीते कुछ कारोबारी दि...