नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- Defence Stock: डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह दूसरी तिमाही के नतीजे हैं। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को यह डिफेंस स्टॉक 1590.10 रुपये के लेवल पर खुला था। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के बाद 1633.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। मार्केट के बंद होने के समय पर भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर 6.25% की उछाल के बाद 1613.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस कंपनी का मार्केट कैप 59141.19 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- 63300% का दमदार रिटर्न, नेट प्रॉफिट 104% बढ़ा, फोकस में रहेगा Rs.25 वाला शेयरदूसरी तिमाही ...