कानपुर, दिसम्बर 26 -- चकेरी। अर्ध मानसिक विक्षिप्त वृद्ध से दबंग द्वारा धोखे से जमीन अपने नाम करवा लेने और अपहरण कर हत्या करवा देने के आरोप के मामले में दबंग आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं आरोपित की धमकी से परिवार दहशत में है। चकेरी के कुढ़नी गांव निवासी आकांक्षा कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि उनके पिता अजीत कुशवाहा की अर्ध मानसिक विक्षिप्त स्थिति का फायदा उठाकर दबंग विमान नगर निवासी हरिपाल सिंह ने अपने साथी अहिरवां निवासी विजय लोधी और ताऊ आशीष कुशवाहा के साथ मिलकर धोखे से पिता से मवैया गांव की जमीन हड़प ली थी। इसके बाद उनके पिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था। पीड़िता के अनुसार आरोपित लगातार उन्हें धमका रहे हैं। वहीं दबंग हरिपाल सिंह पर चकेरी में ही फौजी समेत अन्य लोगों ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने और ठगी के मामले दर्ज कराये हैं। ...