हमीरपुर, जनवरी 12 -- हमीरपुर। दहशत फैलाने की नीयत से युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। मुस्करा निवासी सागर ने कल शाम करीब 7.30 बजे मोती नगर के देवेंद्र की दुकान पर आकर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर तमंचे से फायर कर दिया। मोहालवासियों की भीड़ को देखकर जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गया। देवेंद्र ने थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने जैतमाल बाबा रोड के पास भागने की फिराक में घूम रहे सागर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...