सिद्धार्थ, अक्टूबर 8 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के मिश्रौलिया माफी गांव के चौराहे पर बिजली का ट्रांसफार्मर खुले में लगा हुआ है। इससे राहगीरों को अनहोनी का भय लगा रहता है। बैरिकेडिंग कराने की मांग के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे लोगों में रोष है। ग्रामीण मोहम्मद सादिक, मुबारक खान, रिज़वान, शम्स तबरेज, सत्यपाल यादव, साकिब चौधरी, मोहम्मद हमजा, रमेश प्रजापति आदि का कहना है कि मिश्रौलिया माफी चौराहे पर आवासीय मकान से सटा 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इससे लटकने वाले तार से अक्सर शार्ट सर्किट हो जाता है और आपूर्ति बाधित हो जाती है। वहीं इस दौरान उसके इर्द-गिर्द बैरिकेडिंग न होने से अक्सर भोजन की तलाश में बेसहारा गोवंश व छोटे बच्चे खेलते खेलते पहुंच जाते है। इससे लोगों में अनहोनी का...