गुड़गांव, अक्टूबर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र आईएमटी मानेसर के सेक्टर-आठ में शुक्रवार सुबह एक तेंदुए को घूमते देखे जाने से अफरा-तफरी मच गई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर ढाई बजे वन विभाग और पुलिस की टीम ने निर्माणाधीन कंपनी के बाहर से तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया। स्वास्थ्य जांच के बाद उसे अरावली में छोड़ दिया गया। सुबह करीब सात बजे जब लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए निकले तो उन्होंने तेंदुए को देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुआ पहले एक निर्माणाधीन कंपनी के अंदर घुसा, फिर करीब तीन फीट ऊंची दीवार फांदकर कंपनी के बाहर ग्रीन बेल्ट की झाड़ियों में आकर छुप गया। इस खबर से लोग दहशत में आ गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और वन विभाग की टीमें सेक्टर-आठ स्थित ...