सहारनपुर, जुलाई 14 -- मिर्जापुर/बेहट। पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से मिर्जापुर और बेहट क्षेत्र की बरसाती नदियां कहर बरपा रही हैं। रविवार को भी बरसाती नदियों में पानी से आने से मिर्जापुर-जसमौर मार्ग कट गया। पानी के तेज बहाव में दो बाइक सवार युवक और दो भैंसे बह गई, जिनको लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। वहीं, सिद्धपीठ श्री मां शाकंभरी देवी मंदिर जा रहे रहे श्रद्धालुओं को श्री भूरादेव मंदिर पर ही रोक दिया। मिर्जापुर क्षेत्र में रविवार को शाहपुर गाढ़ा की बरसाती नदी में पानी आने से अफरा-तफरी मच गई। तीन दिन लगातार शाहपुर गाढ़ा सहित मां शाकंभरी देवी मंदिर के खोल में पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से तेज बहाव के साथ पानी आ रहा है। रविवार को पानी आने की वजह से मिर्जापुर और जसमौर मार्ग का संपर्क कट गया। इसकी वजह से गांव खुवासपुर, इंदूवाला...