चंदौली, दिसम्बर 20 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर के अगुवाई में संचालित अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को वनविभाग ने जयमोहनी रेंज के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 में करीब 10 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया। वनविभाग की टीम जेसीबी के माध्यम से सरसो के पौध को रौंदकर बेदखली कराया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जयमोहनी रेंज के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 भरदुआ गांव के समीप लगभग छह पहले 10-12 लोगों ने वनकर्मियों को धमकाकर सरकारी वन भूमि पर अवैध कब्जा कर कच्ची झोपड़ियां बनाकर बची जमीन पर सरसों की बुआई कर दिया था। कई बार चेतावनी व समझाने के बाद भी कब्जा नहीं हटाए जाने पर विभाग ने बेदखली की कार्रवाई किया है। इस दौरान चार जेसीबी और दो रोटावेटर लगाकर के खड़ी सरसों की...