जौनपुर, सितम्बर 9 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार को एक दस हजार के इनामी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह के मुताबिक सचिन यादव उर्फ देवा पुत्र महेंद्र यादव निवासी ग्राम देवापार थाना मड़ियाहूं पर जनपद का दस हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी है, जिसे सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर चौकी झिमलगंज के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के पास से बरामद वाहन को एमवीएक्ट में सीज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार आरोपित पर स्थानीय थाने के अतिरिक्त जनपद के अन्य थानों में मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए आरोपित को थाने लाकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...