गंगापार, जून 6 -- 33/11 केवी मांडारोड उपकेंद्र से संबंधित बामपुर फीडर से जुड़े एक दर्जन गांवों में जर्जर तार व पोल नवीनीकरण के लिए दस दिन तक सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान शासन द्वारा निर्धारित रोस्टिंग भी पूर्ववत् जारी रहेगा। जानकारी मांडारोड उपकेंद्र के एसडीओ उत्कर्ष चंद्रा ने दी कि मांडा रोड उपकेंद्र से जुड़े बामपुर फीडर के महेवाकला, बामपुर, बादपुर, नहवाई आदि दर्जनों गांवों में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जैक्शन लिमिटेड द्वारा सात जून से 17 जून तक जर्जर तार व पोल नवीनीकरण व मरम्मत का काम होगा। इस दौरान दस दिन तक सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...