मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विभाग ने इस मानसून के सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही जिले से होकर गुजरने वाली दो प्रमुख नदियों बागमती और बूढ़ी गंडक के किनारे बसे लोग अभी से आसन्न बाढ़ को लेकर आशंकित और आतंकित हैं। क्योंकि इन नदियों पर बने बांध दस जगहों पर खतरनाक हो चुके हैं। तीस से अधिक जगहों पर रेन कट कभी भी बांधों के लिए खतरा बन सकते हैं। इन नदियों के किनारे के प्रखंडों और अंचलों से जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को भेजी रिपोर्ट बांधों की मरम्मत और रखरखाव में कोताही की तस्वीर पेश कर रही है। इनकी मरम्मत और रखरखाव को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारी सजग नहीं दिख रहे हैं। कटरा अंचलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बागमती नदी पर बने बांध पर तीन ऐसी जगह चिह्नित किए हैं, जहां पानी बढ़ने से बांध ...