गंगापार, दिसम्बर 28 -- जिला पंचायत द्वारा दस साल पहले बनी धरांव गजपति गांव के बिंद बस्ती की सड़क का पिछले दस साल में एक बार भी मरम्मत न होने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मांडा क्षेत्र के धरांव गजपति ग्राम पंचायत के काली रोड से बिन्द बस्ती तक बनी संपर्क मार्ग दूरी लगभग 500 मीटर जिला पंचायत द्वारा लगभग दस वर्ष पहले बनवाई गयी थी। पिछले दस साल से आज तक कभी भी इस संपर्क मार्ग का मरम्मत नहीं हुआ, जिससे पूरी सड़क गड्ढायुक्त व बेहद जर्जर हो गयी है। गड्ढों में भरे नालियों का पानी राहगीरों के परेशानी का कारण बना हुआ है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम बिन्द, रामसजीवन, केवला प्रसाद, ओम प्रकाश, रामसरन, विनोद कुमार, अवधेश कुमार, रामसहाय, रामभजन, रामसनेही, नरुलाल...