औरैया, दिसम्बर 21 -- औरैया, संवाददाता। जनपद में रविवार को कड़ाके की ठंड ने बीते दस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिसंबर माह में रविवार के दिन इतना कम अधिकतम तापमान पिछले एक दशक में नहीं रहा। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान मात्र 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम करीब 10 डिग्री दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं और धूप के पूरी तरह न निकलने से दिनभर गलन बनी रही, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विशेषज्ञ राम पलट के अनुसार पिछले दस वर्षों में दिसंबर माह में औरैया का औसत अधिकतम तापमान सामान्यत: 21 से 24 डिग्री के बीच रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री के आसपास दर्ज होता रहा। ऐसे में रविवार को 13 डिग्री का अधिकतम तापमान इस बात का संकेत है कि इस बार ठंड ने समय से पहले ही अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया...