कानपुर, सितम्बर 5 -- कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के रानी लक्ष्मीबाई ऑडीटोरियम में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में 35 शिक्षकों को सेवानिवृत्त होने के बाद सम्मानित किया गया। वहीं, रिसर्च में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस शिक्षकों को स्वर्गीय गोविंदहरि सिंहानिया सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सतत शोध प्रदर्शन वर्ग में पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अंत में विवि के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अतुल्यनीय योगदान देने के लिए 62 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार के महानिदेशक प्रो. शिशिर सिन्हा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने किया।...