गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता राजकीय बौद्ध संग्रहालय में पहले चार वीथिकाएं थीं, लेकिन सुंदरीकरण के बाद इनकी संख्या बढ़कर अब आठ हो गई हैं। इसके अलावा दो डिजिटल वीथिकाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मार्च 2026 तक कार्यदायी संस्था जल निगम की ओर से निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे में संग्रहालय कुल दस वीथिकाओं से समृद्ध होकर पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करेगा। संग्रहालय में प्रवेश करते ही वट वृक्ष के नीचे ध्यान लगाए बैठे भगवान बुद्ध मिलते हैं। यहां पहली वीथिका बुद्ध धम्म वीथिका तो दूसरी बौद्ध धर्म के प्रख्यात विद्वान राहुल सांकृत्यायन को समर्पित है। इसमें भगवान बुद्ध के जीवन और धर्म से संबंधित उनके विविध रूप और मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया है। वहीं, तीसरी वीथिका में भगवान बुद्ध व बौद्ध धर्म की अनेक कलाक...