गंगापार, जनवरी 11 -- विकास खंड कौड़िहार के नवसृजित ग्राम पंचायत बुदौना, भीखनपुर, पबनाह और लालूडीह आज भी सरकारी पोर्टल पर दर्ज नहीं हो सके हैं। हैरानी की बात यह है कि इन गांवों को बने पूरे दस वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारियों ने इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है। वर्ष 2015 में सरकार द्वारा 1000 से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों को अलग कर नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया था, लेकिन उक्त चारों गांव आज तक पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाए। इसका सीधा असर हजारों ग्रामीणों के जीवन पर पड़ रहा है। पोर्टल पर दर्ज न होने के कारण इन गांवों में ऑनलाइन जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं। जन्म प्रमाणपत्र न बनने से बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे, जिससे उन्हें स्कूलों में दाखिले में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रह...