हापुड़, अगस्त 28 -- दस बीएलओ ने नहीं उठाई सामग्री त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता अभियान को धौलाना में खानापूर्ति चुनाव आयोग के अभियान को पलीता लगा रहे है बीएलओ,अधिकारी बेखबर धौलाना, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नए मतदाता के नाम शामिल करने के लिए 19 अगस्त से अभियान शुरू हो गया लेकिन धौलाना समेत क्षेत्र की 10 बीएलओ तहसील धौलाना से अपना सामग्री उठाई तक नहीं है। जिसपर चुनाव आयोग के अभियान को ही पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है। जिससे तहसील के अधिकारी बेखबर नजर आ रहे है। जबकि धौलाना मे एक भी बीएलओ किसी मतदाता के घर तक नही पहुंचा। जिसकी चर्चा कस्बा मे जोर पर है कि जब बीएलओ आ नहीं रहे है तो वोट कैसे बनायेंगे। जानकारी के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नए मतदाता के नाम शामिल करने के लिए 19 अगस्त से अभियान...