पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो वर्षीय बीएड 2025 पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ बीएड महाविद्यालयों में 6 राउंड में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 32 रिक्त सीटें हैं। इन रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 23 अभ्यर्थियों का शुक्रवार को नोडल पदाधिकारी पूर्णिया विश्वविद्यालय सीईटी बीएड के द्वारा प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट फॉर स्पॉट एडमिशन सीईटी बीएड 2025 का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। इसे पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। गुरुवार को 32 रिक्त सीटों पर 46 अभ्यर्थियों ने ऑन स्पॉट नामांकन करवाने को लेकर आवेदन दिया था, जिसमें से 23 अभ्यार्थियों के नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही मेरिट लिस्ट में शामिल 23 अभ्यार्थियों के लिए 20 सितम्...