मधुबनी, जनवरी 12 -- मधुबनी, प्रमुख संवाददाता। मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से जिलेवासियों को भारी परेशानी झेलनी पर रही है। सोमवार को दिन के 10 बजे तक जिले में घना कोहरा छाया रहा, दोपहर में घूप निकली लेकिन शाम ढलते ही कनकनी में बढ़ोत्तर हो गयी। मौसम में हो रहे बदलाव से बच्चों और बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है। घना कोहरा से शहर से लेकर गांव तक दस मीटर भी विजिबिलिटी नहीं थी। इससे ट्रेन और बसों का परिचालन काफी प्रभावित हुई। दिन के दस बजे तक घने कोहरा के कारण लोगों को अपना वाहन लाइट जलाकर चलाना पड़ा। सुबह और शाम में कनकनी से लोग घरों में दुबके रहे। लेकिन स्कूल खुले रहने के कारण घने कोहरे में बच्चे स्कूल के लिए रवाना होते दिखे। बुजुर्ग परितोष झा, धमेंद्र कुमार, सुदीप गुप्ता व अन्य ने बताया कि सुबह में कनकनी और घना कोहरा के कारण मॉर्निंग वॉ...