पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत। आगामी दिनों में दशहरा, दीवाली और छठ त्योहारों को लेकर रेलवे ने अतिरिक्त व्यवस्था की है। ट्रेन 05060/05059 लालकुआँ-कोलकाता-लालकुआँ वाया गोरखपुर साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से चार सितम्बर से 13 नवम्बर तक 25 सितम्ब को छोड़कर प्रत्येक गुरुवार को तथा कोलकाता से छह सितम्बर से 15 नवम्बर तक 27 सितम्बर को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये किया जाएगा। 05060 लालकुआँ-कोलकाता साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 04 सितम्बर से 13 नवम्बर, 2025 तक (25 सितम्बर, 2025 को छोड़कर) प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआँ से 13.35 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.57 बजे, भोजीपुरा से 15.10 बजे, पीलीभीत से 16.00 बजे, पूरनपुर से 17.05 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे...