अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा बनवाई गई चार डिजिटल गैलरियों को नवीन तकनीक के आधार पर रुपांतरित कर आंतरिक सज्जा भी कराई जा रही है। जिससे निर्माणाधीन नवीन गैलरियों व पुरानी गैलरियों का अंतर दूर हो जाए। फिलहाल इन चारों गैलरियों को मिलाकर कुल 20 गैलरियों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा हनुमान जी के जीवन पर आधारित सेवन- डी तकनीक की गैलरी को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ शीघ्र खोलने की योजना पर विराम लग गया है। अब सभी गैलरियों में लगाई जा रही प्रदर्शनी का दर्शन एक साथ मार्च 2026 में ही हो सकेगा। निर्माण के लिए डेड लाइन दस फरवरी 2026 तय है। संग्रहालय के क्यूरेटर व पुराविद् प्रो. डा. संजीव कुमार सिंह बताते हैं कि सेवन- डी तकनीक से निर्माणाधीन हनुमान जी के जीवन चर...