मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से मंगलवार को कांवर मार्ग पर भगवान भोलेनाथ के भक्तों को जीवन रक्षक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्येश्य से औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान औषधि निरीक्षक ने नार्कोटिक, अधोमानक दवाओं की अवैध बिक्री, भंडारण पर रोक लगाने के लिए जांच की। कांवर मार्ग पर पड़ने वाले चार दवा की दुकानों का सघन निरीक्षण करने के बाद लगभग 10 प्रकार की औषधियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाया गया। चार औषधियों के नमूने संग्रहित कर गुणवत्ता जांच के लिए प्रयागशाला भेजा गया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवाओं के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने बाद संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण की जानकारी होते ही कई प्र...