आरा, सितम्बर 22 -- आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केशवपुर-बड़हरा रोड स्थित लक्ष्मणपुर में 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। परम पूज्य वृंदावन से चलकर आई दीदी सुदीक्षा कृष्णा जी महाराज के द्वारा कथा किया जाएगा। कलश यात्रा सोमवार को निकाली गई। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष मनोज कुमार,सचिव ओम जी बाबा, उपसचिव विकास कुमार, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष बोल बम, भकुरा पंचायत के मुखिया गौतम कुमार, प्राण, विकी, वीरेंद्र, महावीर, संतोष कुमार एवं छोटू विशेष योगदान है। अधिवक्ता हित में लिए गए निर्णय का स्वागत आरा। बिहार सरकार ने अधिवता समाज को तोहफा दिया है। यह तोहफा नए वकीलों के लिए है। मीडिया सह प्रभारी भाजपा विधि प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश बिजेता बिजय वर्द्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने ...