रांची, दिसम्बर 26 -- रांची। स्थानीय जिला स्कूल मैदान में समय इंडिया नई दिल्ली और पुस्तक मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मेले में 80 से अधिक स्टॉल्स पर किताबों की दुनिया सजने लगी है। मेले का उदघाटन रक्षा राज्यमंत्री व सांसद संजय सेठ और राज्यसभा सांसद ,साहित्यकार महुआ माजी और वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री सम्मान प्राप्त बलबीर दत्त संयुक्त रूप से करेंगे। रांची विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष जेबी पांडेय भी समारोह में मौजूद रहेंगे। मेला चार जनवरी तक सुबह 11 से रात साढ़े सात बजे तक चलेगा। पुस्तक मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों को प्रवेश के लिए 10 रुपये की सहयोग राशि देनी होगी, लेकिन स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को सोमवार से शुक्रवार, प्रातः 11 बजे से 2 बजे के बीच अप...