बिजनौर, सितम्बर 16 -- गन्ना समिति प्रांगण में 10 दिवसीय गन्ना सट्टा, सर्वे प्रदर्शन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने गन्ना सर्वे संबंधित आपत्तियां मंगलवार के दोपहर दर्ज कराई। मंगलवार की दोपहर गन्ना समिति प्रांगण 10 दिवसीय गन्ना सट्टा सर्वे प्रदर्शन मेले का उद्घाटन गन्ना समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार राणा, संचालक मंडल के सदस्यों गन्ना सचिव, जेस्ट गन्ना विकास निरीक्षक ने फीता काटकर किया। इस मौके पर गन्ना समिति के अध्यक्ष ने कहा कि गन्ना समिति क्षेत्र के सभी सदस्य अपने गन्ना सर्वे सटा से संबंधित सभी आपत्तियों लिखित रूप से अपने-अपने क्षेत्र के गन्ना पर्यवेक्षकों को दर्ज कर दें जिससे उनका समय से निस्तारण हो सके, और गन्ना सप्लाई में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। गन्ना सचिव विजयपाल सिंह ने कहा कि गन्ना सट्टा सर्वे में आपत्ति दर्ज करने का ...